विश्व कैंसर दिवस मनाया
पठानकोट: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मेडिकल विंग की ओर से ढांगू रोड स्थित राजयोग केंद्र में राजयोगिनी सत्या जी की अध्यक्षता में कैंसर दिवस मनाया गया। जिसका शुभारंभ परमात्मा की याद एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उन आत्माओं ने भाग लिया जिन्होंने कैंसर पर विजय हासिल की है।
वह हैं -:
1. केंद्र संचालिका बीके सत्या जी (73)
2. एडवोकेट सीमा महाजन (68)
3. आशा बब्बर (65)
4. काव्य कुमार वर्मा (13)
सभी ने अपना अनुभव शेयर किया l सत्या जी ने कहा डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं जो नई जिंदगी देते हैं। बाबा की, दादीयों की, देवी परिवार की, सेवासाथियों की मदद से सहज ही बीमारी पर विजय प्राप्त हुई ।
एडवोकेट सीमा महाजन ने कहा इस बीमारी से डरने की आवश्यकता नहीं है। टैक्नोलॉजी बहुत एडवांस हो चुकी है, इलाज भी संभव है। अतः बिमारी की पुष्टि होते ही, फौरन डॉक्टर के पास इलाज कराएं ।
आशा बब्बर ने कहा जैसे ही बीमारी का पता चला तुरंत डॉक्टर से इलाज शुरू कर दिया । हस्पताल में ऐसे लगा बाबा की किरणें मेरे ऊपर पड़ सारे शरीर में फैल गई है। ज्ञान और योग की मदद से बीमारी सहज ही ठीक हो गई, इलाज में कोई दिक्कत नहीं आई, सहज ही इलाज हो गया।
कुमार काव्य ने बताया जब मैं 7 वर्ष का था, कैंसर की बीमारी ने घेर लिया । डॉक्टर के इलाज के साथ-साथ ज्ञान में चल रहे परिवार के वाइब्रेशन से, राजयोग की मदद से सहज ही मैं बिना ओप्रेशन ठीक हो गया । अब मैं 13 साल का हूं और बिल्कुल ठीक हूं ।
मंच का संचालन केंद्र प्रबंधक बीके प्रताप ने किया। उन्होंने कहा इस बीमारी के प्रति सबको सचेत रहने की आवश्यकता है। कैंसर प्रति सही जानकारी एवं जागरूकता हो तो सहज ही इस बिमारी से होने वाली मृत्यु दर को थामा जा सकता है।