Brahma kumaris pathankot
Pathankot (Punjab)- International Yoga Day

पठानकोट : ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र (तपोवन विष्णु नगर लमीनी ) में 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें संस्था से जुड़े लोगों ने भाग लिया l कार्यक्रम का शुभारंभ परमात्म स्मृति से किया गया l ओम प्रकाश शर्मा व अनिता महाजन योगा टीचर ने सभी साधकों को शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भिन्न-भिन्न योगाभ्यास, प्राणायाम आदि कराए l
कार्यक्रम सुबह 5:30 से 8:00 तक चला l
केंद्र प्रभारी बीके सत्या जी ने इस अवसर पर कहा योग अर्थात मिलन एवं राजयोग अर्थात आत्मा का परमात्मा के साथ मिलन जिससे आत्मा रूपी बैटरी
परमात्मा की सर्व गुणों शक्तियों से चार्ज हो जाती है l राजयोग को सर्व योगों का राजा माना गया है l भारत का प्राचीन राजयोग गाया गया है l योगा भारत की पूरे विश्व को एक महत्वपूर्ण देन है l
साथ ही साथ बहनजी ने कहा कि प्राणायाम का भी जीवन में बहुत महत्व है l शारीरिक योगासन अपने शरीर अनुसार हर एक व्यक्ति को करना चाहिए ल ससे कई रोगों के शरीर में आने के चांस बहुत कम हो जाते हैं l सत्या जी ने कहा शारीरिक कर्मों के प्रति उदासीनता भी बीमारियों का कारण है l बीके प्रताप ने सारे विश्व के स्वास्थ्य के लिए मंगल कामना की l
कार्यक्रम में उपस्थित सभी भाई बहनों ने बड़े उमंग उत्साह से भाग लिया एवं योग को नियमित रूप से करने का संकल्प लिया l इस अवसर पर बी के ज्योति, बी के गीतांजलि, सचिन महाजन ,अजीत पाल ,बलवंत राय, शिखा, जोगिंदर पाल सहित बहुत साधक मौजूद थे l