Brahma kumaris pathankot
जल जन अभियान के अंतर्गत तीन जागृति यात्राएं

पठानकोट:- ढांगू रोड राजयोग केंद्र द्वारा जल जन अभियान के अंतर्गत तीन जागृति यात्राएं एवं दो सेमिनार करवाए गए l यात्रा का शुभारंभ केंद्र संचालिका बीके सत्या, प्रिंसिपल मीनू राठौर ( आर्मी स्कूल पठानकोट), प्रिंसिपल शिवानी बाली ( आर्मी स्कूल मामून कैंट) , एडवोकेट अजय शर्मा ने संयुक्त रूप से झंडी देकर किया l
यात्रा में भाग लेने वालो में एकाउंटेंट विशाल शर्मा, प्रोफेसर नीना खुल्लर, प्रोफेसर रश्मि शर्मा सहित शहर की कईं गणमान्य हस्तियाँ शामिल थी l कुल 500 भाई बहनों ने यात्रा में भाग लिया , जल संरक्षण की प्रतिज्ञा की एवं नारे भी लगाए l
जल संरक्षण सेमिनार में बीके सत्या जी ने कहा कि पानी प्राकृति का एक महत्वपूर्ण तत्व है l सुबह से रात्रि तक कितनी बार हम प्राकृति के इस तोहफे का आनंद उठाते हैं l घंटे घंटे बाद शरीर में इसकी जरूरत होती है l पानी अमृत है l सुबह स्नान से लेकर, हम जो खाना खाते हैं वह भी पानी से ही तैयार होता है l सब्जियां धोने के लिए, खेती के लिए, शरीर की रक्षक दवाइयों के साथ भी पानी का ही प्रयोग होता है l अत् पानी के महत्व को जान उसे बचाना , हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए l
प्रिंसिपल मीनू राठौर ने कहा अगला विश्वयुद्ध पानी के लिए ही होगा l हमारे स्कूल में 800 बच्चे एवं स्टाफ हैं, हम सबको पानी बचाने के लिए प्रेरित करेंगे l
बीके प्रताप ने सभा में उपस्थित सभी भाई बहनों से प्रतिज्ञा करवाई :-
* हम शपथ लेते हैं कि हम जल संरक्षण करेंगे और इसका विवेकपूर्ण इस्तेमाल करेंगे l
* अपने परिवार मित्र संबंधियों को भी इसका महत्व बताकर युक्तियुक्त प्रयोग एवं बूँद बूँद बचाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे l