Connect with us

Brahma kumaris pathankot

पठानकोट: गणतंत्र दिवस पर ध्वज फहराया गया

Published

on

पठानकोट: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ढांगू रोड स्थित राजयोग केंद्र में केंद्र संचालिका सत्या जी की अध्यक्षता में “आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर” के अंतर्गत गणतंत्र दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, राष्ट्रीय गान गाया गया। गणतंत्र दिवस के संदेश के साथ हवाई गुब्बारे भी छोडे गए एवं केक भी काटा गया ।

कुमारी रितवी ने स्वागत नृत्य कर सभी का मन मोह लिया । कुमारी रूहानी ने गणतंत्र दिवस पर भाषण दिया , कुमारी ईशनवी ने कविता सुनाई। इन नन्हे-मुन्ने बच्चों का देश के प्रति प्यार, भावना और उमंग उत्साह देखते ही बनता था ।
केंद्र प्रभारी सत्या जी ने सभा को संबोधित करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत मुबारक दी । सत्या जी ने कहा क्या देश सचमुच आजाद हुआ ? आज देश अनेक प्रकार की बेड़ियों से बंधा हुआ है । नशा, गरीबी, व्यसन, तनाव, अनेक मतें, मनमुटाव, दुख, अशांति आदि इन बेड़ियों (जंजीरों) से जब हम मुक्त होंगे, तभी सच्ची स्वतंत्रता होगी ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जे.के. खोसला (सी.ए.) एवं प्रोफेसर नीना खुल्लर रहे । इस अवसर पर ओमप्रकाश, जोगिंदर, इंदू, रविंदर सिंह, नीलम, शिखा आदि सहित कई भाई बहनें मौजूद थे।